सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव में चोरों के द्वारा तालाब से मछली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। अभी पिछले दिनों हुई किराना दुकान से 35 लाख की चोरी और ई रिक्शा की बैटरी चोरी के मामले में पुलिस घटना का पर्दाफाश ही नहीं कर पाई थी कि तब तक चोरों के द्वारा एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने खुली चुनौती दे दी गई है। वहीं पुलिस के निष्क्रियता पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

सेवराई गांव निवासी नन्हे सिंह पुत्र टुन्नू सिंह गांव पर ही तालाब में मछली पालन का कार्य करते हैं। सुबह टहलने जा रहे हैं लोगों ने तालाब में मछलियों को उतराया हुआ देखा तो इनको घटना की सूचना दी। जब यह सुबह 5 बजे तलाब पर पहुंचे तो जाल काटा देख इनको अनहोनी की आशंका हुई। तालाब में ऊपरी तौर से जाल लगाया गया था जिसे काटकर मछलियां चोरी की गई हैं। वहीं जाल में मछलियों के फंसे होने के कारण करीब 5 कुंतल से अधिक मछलियां मर गई थी। घटना की जानकारी होने पर वहां आसपास लोगों की भारी भीड़ जुड़ गई। वहीं लोगों ने बताया कि बीते दिनों सतराम गंज बाजार में किराना व्यवसाई के यहां हुए करीब 35 लाख रुपए के चोरी के मामले में पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद चोरों के द्वारा बेखौफ होकर एक के बाद एक घटना को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है। वही पीड़ित नन्हे सिंह ने घटना के सूचना डायल 112 पुलिस को देते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
इस सम्बंध में गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस टीम भेजा गया है मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top