सेवराई। तहसील क्षेत्र के बसूका मोड़ के पास स्थित एक अवैध अस्पताल पर विभागीय कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय आनंद के द्वारा अस्पताल को सीज करने के साथ ही एफआईआर कराया गया है।

अवैध हॉस्पिटल को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से कार्रवाई के मूड में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ धनंजय आनंद ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित एक अवैध अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई किया है श्री गणेश हॉस्पिटल के नाम से संचालित अवैध अस्पताल पर जब स्वास्थ्य टीम जांच करने पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारी व चिकित्सकों के द्वारा कोई प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को अवैध पाए हुए सीज की कार्रवाई की है। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल संचालक पर मुकदमा भी दर्ज कराया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहुंचा हुए इस कार्रवाई से सभी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब हो कि पिछले दिनों झोलाछाप डॉक्टर ऑन के चांगो में फंसकर जच्चा बच्चा का मौत का मामला प्रकाश में आया था इसके बाद अवैध अस्पतालों के खिलाफ विभाग के द्वारा मुहिम चलाते हुए कार्रवाई की गई है।

यह संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय आनंद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन तय समय के वावजूद कहां इसका तबीयत प्रस्तुत न की जाने के कारण अस्पताल को अवैध पाते हुए सीज की कार्रवाई की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top