किसान का धरती माता से अनमोल संबंध है: एस के सिंह
किसान कड़ी मेहनत करके देश के लिए अन्न पैदा करता है इसलिए किसान पूजनीय है और इफको हमेशा किसान के हितों को सर्वोपरि रखती है। किसान का धरती माता से अनमोल संबंध होता है । वह उनकी रक्षा सुरक्षा में पीछे नहीं रहता है। किसान का खेत उसकी प्रयोगशाला है और वह उस प्रयोगशाला का वैज्ञानिक। किसान भाइयों के योगदान से आज देश अन्न भंडार से समृद्ध है। उक्त बातें एसके सिंह संयुक्त महाप्रबंधक ,वित्त एवं लेखा, इफको फूलपुर इकाई ने बतौर मुख्य अतिथि कार्डेट फूलपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहीं । उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि इफको के प्रबंध निदेशक माननीय डॉ. उदय शंकर अवस्थी जी की दूरगामी सोच का परिणाम है इफको के नैनो उर्वरक जो कृषि क्षेत्र में सकारात्मक क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्डेट के प्रधानाचार्य डॉ. डी.के. सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उपस्थित कृषकों को कार्डेट एवं इफको के क्रियाकलाप से परिचित कराया तथा धान की फसल में नैनो यूरिया प्लस, नैनो कॉपर, नैनो जिंक, एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में जैव उर्वरक उत्पादन इकाई की अंजलि चौधरी ने खेती में जैव उर्वरकों के प्रयोग के विषय में जानकारी दी । मौन पालन प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने मधुमक्खी पालन एवं फल संरक्षण व खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी। प्रभारी प्रशिक्षण मुकेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं स्वस्थ व टिकाऊ खेती के लिए मृदा परीक्षण के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कृषकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने के लिए पपीता एवं नींबू की पौध निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में राजकुमार यादव (गुड्डू), अरविंद मिश्रा, धर्मराज, दिनेश कुमार मौर्य, आनंद मिश्र सहित ग्राम आगरा पट्टी, लतीफपुर व चंदौकी के कुल 56 कृषक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें