आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश राज्य के 10 जनपदों ( बलिया, मऊ, आजमगढ़ , गोरखपुर , कुशीनगर, देवरिया महाराजगंज , गोंडा , भदोही एवं प्रयागराज ) से आए कुल 57 कृषकों का इफको नैनो उर्वरकों ( नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कापर ) के संतुलित एवं कुशल उपयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ, मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कार्डेट फूलपुर में हुआ।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान कार्डेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉ. डी .के. सिंह ने आए हुए सभी कृषकों का स्वागत किया एवं उन्हें कार्डेट के एवं इफको के क्रियाकलापो से परिचित कराया। साथ ही यह जानकारी दी कि इस तीन दिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मृदा परीक्षण की उपयोगिता, खरीफ फसलों में नैनो उर्वरकों तथा जैव उर्वरकों एवं इफको के अन्य उत्पादों के प्रयोग , मौन पालन , पशुपालन एवं आधुनिक कृषि में ड्रोन के महत्व जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने जानकारी दी कि इफको सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाली एक अनोखी संस्था है जो माननीय डॉ. उदय शंकर अवस्थी प्रबंध निदेशक इफको के कुशल मार्गदर्शन एवं विपणन निदेशक माननीय डॉ.योगेंद्र कुमार के संचालन में देश के किसानों के बीच उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस दौरान कॉर्डेट की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती सविता शुक्ला, मृदा वैज्ञानिक डॉ. हरिश्चंद्र नीम तेल संयंत्र एवं आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह , उद्यान एवं प्रक्षेत्र प्रभारी सुमित तेवतिया , सहित कारडेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश तिवारी ने किया।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top