एक ही गांव में तीन घरों में चोरी का खुलासा करते हुए घूरपुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 929 ग्राम सफेद धातु जिसकी बाजार में मूल्य लगभग 50 हजार रुपए, 48 हजार रुपए नकद एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा चोरी करने का समान किया बरामद।

मामला प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पवई गांव में विगत माह के 5 /6 की रात एक ही गांव के तीन घरों मे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा तीन टीमें गठित कर चोरी करने वाली इस घटना के विषय में जानकारी हासिल करने और माल बरामद करने की कवायद शुरू की गई थी,कि इसी बीच मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर विगत रात पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई जहां मामले में संलिप्त 4 अपराधी मोहम्मद करीम उर्फ ननकू निवासी पूर्वा खास औद्योगिक नगर, मोहम्मद ताजीम निवासी पूर्वा खास औधोगिक नगर, मनोज कुमार निवासी कर्मा घूरपुर तथा करण सोनी निवासी कर्मा घूरपुर को गिरफ्तार किया, एवं उनके पास से 929 ग्राम सफेद धातु सहित 48000 नगद वं चोरी के औजार पुलिस को प्राप्त हुआ।

मामले की जानकारी देते हुए थाना घूरपुर के थानाध्यक्ष आईपीएस चिराग जैन ने बताया कि उक्त घटना में यह चारों लोग लिप्त हैं। इसके अलावा भी इस बात की पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने और कहां कहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह सभी गैंग बनाकर काम करते थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। फिलहाल गिरफ्तार चोरों के खिलाफ 380, 457, 411, 414 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज कर पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top