दिनांक 03/11/25, सोमवार को इफको के 58वे स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम बाबूपुर बेलौ , प्रतापपुर , प्रयागराज में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए डॉ. डी.के. सिंह, प्रधानाचार्य, कोरडेट ने बताया की आज 3 नवंबर 2025 को इफको के 58 वर्ष हो रहे हैं। इफको देश के किसानों के विकास के लिए अपने स्थापना के समय से ही निरंतर प्रयास रत है। इसी क्रम में इफको के नैनो उर्वरक प्रयोग के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी कृषकों से मृदा परीक्षण के आधार पर ही खेतों में उर्वरकों के प्रयोग की अपील की। कारडेट फूलपुर में खेतों की मिट्टी की जांच निःशुल्क की जाती है। नैनो डीएपी के प्रयोग की जानकारी देते हुए बताया की रबी सीजन में गेहूं की फसल बुवाई करने के लिए 10 एम.एल. नैनो डीएपी प्रति किलो बीज के आधार पर शोधन करके बुवाई करने से लाभ होगा ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने नैनो यूरिया प्लस , नैनो कॉपर, नैनो जिंक के प्रयोग की तकनीकी जानकारी दी। 
इसी क्रम में आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जैव उर्वरकों एवं जैव अपघटकों के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि किसान भाई अपने खेतों में पराली को जलाएं ना बल्कि जैव अप घटकों के प्रयोग से उसको खेत में ही सड़ा कर खाद बना दें। इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को दराती का निःशुल्क वितरण किया गया । कृषक संतोष कुमार ने धान की फसल में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के प्रयोग के अपने अनुभव साझा किये । कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान राम सजीवन , अनिल सिंह, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, जंग बहादुर, श्याम लाल प्रजापत सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top