ट्रेनों के द्वारा शराब की तस्करी को रोकने तथा उसमे संलिप्त व्यक्तियों का धर पकड़ हेतु आरपीएफ ने शनिवार को अभियान चलाया।अभियान के तहत डाउन 12334 विभूति एक्स ट्रेन के जनरल कोच से चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अपने-अपने शरीर में शेलो टेप के सहारे अंग्रेजी शराब लपेट कर बिहार ले जाने के क्रम में पकड़ा गया।तलाशी के दौरान इनके पास कुल पांच लीटर शराब बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त में गौरीशंकर पांडेय निवासी बिहटा वार्ड 1 थाना- बिहटा जिला- पटना (बिहार) व हैप्पी राज सदिसोपुर थाना नौबतपुर जिला पटना (बिहार)।आरपीएफ प्रभारी गणेश सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करो के विरुद्ध विधि सम्मत धाराओं मे मामला पंजीकृत किया गया है।
Home
»
»Unlabelled
» पांच लीटर शराब के साथ दो धराये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें