गहमर (ग़ाज़ीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक फेमिली रेस्टोरेंट में गुरुवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बीयर बरामद की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक सेवराई विपिन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ विजयदशमी पर्व को लेकर गश्त पर थे। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न रेस्टोरेंट की चेकिंग की जा रही थी। गहमर के एक फेमिली रेस्टोरेंट में दबिश के दौरान पुलिस ने 144 केन किंगफिशर बीयर बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलदारनगर निवासी अजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय विजय गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अजय गुप्ता नगर पंचायत दिलदारनगर के पूर्व चेयरमैन पद के प्रत्याशी का भांजा है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट से बरामद बीयर को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी अजय गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें