फ़ोटो : दिलदारनगर थाना में शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर।

दिलदारनगर (गाजीपुर) : स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात में रक्साहां बाईपास मेन रेलवे क्रासिंग से पहले नहर के पास से बिहार में एसयूवी गाड़ी से शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पकड़ा।पकड़ा गया तस्कर सुनील यादव निवासी लमुई थाना जमानियां है।गाड़ी में कुल 48 लीटर बियर व 86.400 लीटर अंग्रेजी शराब का पाउच बरामद किया।शुक्रवार को तस्कर को न्यायलय में पेश किया।गाड़ी को सीज कर दिया गया।
      थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि फूली मार्ग से शराब तस्कर चार पहिया गाड़ी में शराब लादकर बिहार को जा रहे थे।
 उप निरीक्षक बालेन्द्र कुमार चेकिंग में थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जमानियां थाना क्षेत्र से फूली मार्ग से एक गाड़ी में शराब लादकर तस्कर बिहार जा रहा है।सूचना पर उपनिरीक्षक दल बल के साथ  
रक्साहां बाईपास मेन रेलवे क्रासिंग से पहले नहर पर से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।गाड़ी में कुल 4 पेटी किंगफिसर 96 केन (48 लीटर)
व 10 पेटी में कुल 480 पाउच आठ पीएम 86.400 लीटर बरामद हुआ।संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top