गहमर (गाजीपुर) : गहमर कोतवाली अंतर्गत भदौरा दिलदार नगर रोड पर एक अंग्रेजी शराब दुकान के पास से गुरुवार की रात एक बजे गहमर पुलिस दल के साथ गस्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी के तहत बिहार के दो शातिर चोर पकड़े गए। गुरुवार की रात एक बजे के लगभग गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा अपने हमराहियों के साथ रुटीन गस्त पर थे । तभी जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि भदौरा दिलदार नगर रोड पर बनी एक अंग्रेजी शराब की दुकान के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस वहां पहुंच कर दोनों संदिग्धों को धर दबोची और गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 26100 रुपए नकद, चोरी के प्रयोग में काम आने वाली एक रम्भा,एक मजबूत प्लास,एक खाली बोड़ा बरामद किया गया। पूछने पर मालूम हुआ कि वह मुशहर बिरादरी के है और बिहार के थाना राजपुर अंतर्गत कठुआ -नागपुर गांव जिला बक्सर के रहने वाले हैं। दोनों सगा भाई है, जिनमें एक का नाम रिंकू मुशहर पुत्र लाल मुशहर तथा दूसरे का टमाटर मुशहर पुत्र लाल मुशहर है। थाने पर कड़ाई से पूछताछ के बाद मालुम हुआ कि ये 1 सितंबर की रात गहमर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अभिमन्यु सिंह पुत्र राजपति सिंह के घर भी चोरी किए थे। आज की रात भी कहीं अन्यत्र चोरी का प्लान बना रहे थे कि पकड़ लिए गए । इस संबंध में गहमर कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है, रहने वाले बिहार के है कर्मनाशा पार कर उत्तर प्रदेश में चोरी करते हैं। हो सकता है इनसे अन्य चोरी की राज का पता चलेगा। दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यूथ कॉर्नर न्यूज़ चैनल गाजीपुर जिला ब्यूरो नसीम खान सहायक जिला ब्यूरो शुभम सिंह की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top