रिपोर्ट विष्णु शर्मा
गौर से देखिए वायरल वीडियो मे दारोगा के न तो हेलमेट का पता! ना तो नंबर प्लेट का!
यह वायरल वीडियो आज़मगढ़ के फूलपुर कोतवाली मे तैनात दारोगा देवी प्रसाद मिश्रा की दस अगस्त दो हजार तेईस की बताई जा रही है! आइए ले चलते हैं वायरल वीडियो की ओर -
आज़मगढ़ फूलपुर कोतवाली के दारोगा देवी प्रसाद मिश्रा ने तो चालान काट कर पूरा किया होगा अपना फर्ज़! मगर दारोगा साहब को क्या ही पता था कि वीडियो बनाने का काम कोई भी कर सकता है! दारोगा साहब ने तो वीडियो बनाते देख चाय पिलाने की बात कहने लगे! लेकिन वीडियो बनाने वाले ने बोल दिया कि हम चाय पीते ही नहीं है! इससे साफ जाहिर होता है! साहब चाय के दीवाने हैं! अगर ऐसी गलती करते होंगे तो चाय पिलाकर बचने मे सफल हो जाते होंगे!
जबकि दारोगा साहब तो खुद का हेलमेट कहीं रखने की बात कही! यहां तक कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट अभियान मे दारोगा साहब के गाड़ी के आगे नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा दिखाई दे रहा है! और दूर दूर तक नंबर नजर नहीं आ रहा है! ये महोदय तो ऐसे पल्ला झाड़ते चलते जा रहे है! जैसे कि इनके ऊपर कोई कानून ही लागू नहीं होता है! अब देखना यह है कि प्रशासन की ओर से क्या कार्यवाही होती है! मामले को दबा दिया जाता है कि उस पर कार्यवाही होती है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें