रिपोर्ट पूनम चौरसिया 


सुरक्षा को लेकर माण्डा पुलिस एलर्ट रावण दहन को सकुशल सम्पन्न कराया

माण्डा प्रयागराज।माण्डा थाना क्षेत्र दशेमवा क्षेत्र का रावण दहन सकुशल सम्पन्न।आज मंगलवार को जिलेभर में विजयदशमी का पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा है।सत्य की असत्य पर विजय इस महापर्व पर प्रयागराज जनपद क्षेत्रो में रावण के पुतलों का दहन किया गया।पर्व की सुरक्षा को लेकर प्रयागराज की पुलिस पहले से सुरक्षा खाका बनाई हुई है।
प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने नवरात्र शुरू होने के पूर्व जिले के सभी पुलिस अफसरों के साथ एक बैठक की थी जिसमे उन्होंने सभी पुलिस अफसरों को नवरात्र व विजयदशमी त्योहार एवं मूर्ति विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने तथा उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए।निर्देश के कड़ी में डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी व एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देशन में माण्डा प्रभारी निरीक्षक संजय संधू के कुशल नेतृत्व में आज माण्डा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में होने दशेमवा पहाड़ी अन्य जगहों का रावण दहन सकुशल संपंन्न कराया गया।जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की घटना ना हो पहले से माण्डा पुलिस प्रमुख स्थानों पर बैरियर लगाकर हर भीड़ भाड़ स्थानों पर तैनात रही साथ ही क्षेत्रो में गश्त कर लोगो को जरूरी निर्देश देते हुये क्षेत्रों रावण दहन को सकुशल सम्पन्न कराये।पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में थाना पुलिस के साथ स्थानीय लोगो का भी सराहनीय सहयोग बताया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top