रिपोर्ट इंद्रेश राणा

अबीर गुलाल व ढोल नगाड़ों के साथ अजमतगढ दुर्गा प्रतिमा हुई विसर्जित

ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके अजमतगढवासी

आजमगढ़ / सगड़ी। स्थानिय तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में देवी प्रतिमा हुई विसर्जित डीजे ढोल नगाड़ा पर अबीर गुलाल के साथ जमकर थिरके अजमतगढ़ कस्बावासी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को अजमतगढ़ कस्बा में स्थापित दुर्गा प्रतिमा विसर्जित की गई जिसमें अजमतगढ़ कस्बा का भ्रमण कर डीजे ढोल नगाड़ा पर जमकर थिरकते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए अजमतगढ़ वासी चल रहे थे वहीं मां भवानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश शिल्पकार उपाध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर माता रानी का जयकारा लगाते हुए अजमतगढ़ कस्बा भ्रमण कर रजादेपुर होते हुए लाटघाट बाजार में पुरानी सरयू नदी के किनारे देर रात्रि में देवी प्रतिमा विसर्जित की गई। इस दौरान अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा शांतिपूर्वक प्रथम विसर्जित होने से प्रशासन में राहत की सांस ली इस दौरान मुख्य रूप से सौरभ सिंह आयुष गुप्ता पंकज सिंह शिवम रावत सहित दर्जनों की संख्या में अजमतगढ़ कस्बावासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top