रिपोर्ट पूनम चौरसिया
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 08 घंटे का अनवरत रामायण पाठ तथा भजन कीर्तन कार्यक्रम
आज दिनांक 28.10.2023 को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 08 घंटे का अनवरत रामायण पाठ तथा भजन कीर्तन कार्यक्रम क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय (संस्कृति विभाग) प्रयागराज द्वारा क्रमशः बड़े हनुमान मंदिर त्रिवेणी संगम तथा हनुमान मंदिर सिविल लाइंस प्रयागराज में आयोजित किया गया। भजन कलाकार श्री इंद्रजीत पटेल तथा श्री यज्ञनारायण सिंह द्वारा क्रमशः बड़े हनुमान मंदिर और हनुमान मंदिर सिविल लाइंस प्रयागराज में 08 घंटे अनवरत् रामयण पाठ तथा भजन, कीर्तन कार्यक्रम का भावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं तथा भक्तगणों द्वारा कार्यक्रम को भरपूर स्नेह और प्यार दिया गया। अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक तथा श्री हरिश्चन्द्र दुबे प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र मिश्रा महानगर अध्यक्ष भाजपा, श्री मनोज कुशवाहा जि0उपा0पि0मो0भाजपा, श्री चंद्रबली पटेल, श्री रंगबलि पटेल, श्री वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, श्री रत्नेश द्विवेदी, अजय मौर्य, श्री शुभम कुमार सहित संस्कृति विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो की उपस्थिति रही
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें