रिपोर्ट पदमाकर पाठक


नीट में ग्रामीणांचल की रहने वाली छात्रा दीक्षा ने लहराया परचम

आजमगढ़। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के घोषित हुए परिणाम में ग्रामीणांचल की रहने वाली छात्रा दीक्षा ने अपना परचम लहराया। उसने 665 अंक लाकर ये कामयाबी हासिल कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया। जनपद के लाटाघाट के चुटीडाढ़ के रहने वाले दीनदयाल यादव जो वर्तमान में इलाहाबाद में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है उनकी पुत्री दीक्षा ने जनपद के सेंट जीवियस स्कूल से 10वीं में 89% व 12वीं की परीक्षा 77% अंको से पास की थी। दीक्षा की माता बिंदु यादव हाउसवाइफ है। माता पिता अपनी बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश है। दीक्षा ने तीसरी बार में सफलता अर्जित करते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top