रिपोर्ट पदमाकर पाठक

नीट परीक्षा में प्रतीक्षा ने हासिल की कामयाबी

आजमगढ़ । मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के घोषित हुए परिणाम में आजमगढ़ शहर की मेधावी छात्रा प्रतिक्षा सिंह ने नीट में अपना परचम लहराया। उसने 630 अंक पाकर नीट में  कामयाबी हासिल कर जिले नाम रौशन किया। प्रतिक्षा सिंह के इस कामयाबी से परिवारजन के साथ शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। शहर से सटे खैरातपुर गांव निवासी अजीत सिंह की बड़ी पुत्री प्रतिक्षा सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में नीट 2023 की परीक्षा में 630 नंबर लाकर नाम रोशन किया। प्रतिक्षा सिंह के पिता अजीत सिंह बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उसकी मां गायत्री सिंह हाउस वाइफ हैं। अजीत सिंह ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां व दो पुत्र हैं। बड़ी बेटी प्रतिक्षा सिंह आजमगढ़ के सेंट जेवियर हाई स्कूल एलवल से 10वीं में 96.6 प्रतिशत और सीएचएस कमच्छा वाराणसी से 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल की थी। प्रतिक्षा सिंह की 30 जून से काउंसलिंग है।
15 Jun 2023

एक टिप्पणी भेजें

 
Top