मीडिया से बातचीत में तुनिषा की मां ने कहा, 'मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं।बता दें, तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने यह प्रतिक्रिया शीजान खान की मां कहकशां फैसी के दिए गए बयानों पर दी और उन आरोपों को खारिज किया कि वो अपनी मरहूम बेटी से सारे पैसे ले लेती थीं। उन्होंने शीजान की मां के आरोपों से इनकार करते हुए वनिता ने कहा कि उन्होंने तीन महीने में अपनी बेटी को तीन लाख ट्रांसफर किए और उसका बैंक स्टेटमेंट भी यही साबित करेगा मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मैं यहां रिश्ते को समझने के लिए नहीं हूं। मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं। शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी जिंदगी थी। उसने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया। पिछले 3-4 महीनों में वह उसके परिवार के करीब आ रही थी। पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया। शीजान की मां ने पूछा कि मैं उन्हें पैसे नहीं दूंगी? मैंने उसे तीन महीने में तीन लाख रुपये दिए। आप मेरा बयान देख सकते हैं'।वनिता ने यह भी कहा, “ब्रेकअप के दौरान उन्हें दर्द हो रहा था काफी तकलीफ में थी। उसने कहा था, 'मुझे धोखा दिया गया था, शीजान ने मेरा इस्तेमाल किया था'। मैंने उससे कहा कि शो पर ध्यान दो। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ भी मारा था। तुनिषा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स करता था और उसे ऐसा करने के लिए मजबूर भी किया जा रहा था। उसने सिगरेट पीना करना शुरू कर दिया था। मुझे सभी रिपोर्ट चाहिए।'
बता दें, तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने यह प्रतिक्रिया शीजान खान की मां कहकशां फैसी के दिए गए बयानों पर दी और उन आरोपों को खारिज किया कि वो अपनी मरहूम बेटी से सारे पैसे ले लेती थीं। उन्होंने शीजान की मां के आरोपों से इनकार करते हुए वनिता ने कहा कि उन्होंने तीन महीने में अपनी बेटी को तीन लाख ट्रांसफर किए और उसका बैंक स्टेटमेंट भी यही साबित करेगा
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें