इसके बाद सलमान ने कहा कि किचन में हुई लड़ाई में स्टैन और अर्चना दोनों की गलती थी। जब होस्ट ने अब्दु रोजिक से इस बार में बात की, तो उन्होंने अर्चना गौतम को लड़ाई के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद स्टैन और अर्चना के साथ सलमान ने वही सीन रिक्रिएट किया। मगर उनका गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ। उन्होंने अर्चना से पूछा कि क्या वह उन्हें सपोर्ट करने वालों से भी ऐसे ही बात करेंगी। अगर रेस्टरूम क्लीन नहीं था, तो वह अब्दु को बता सकती थीं। यह बात कहते ही सलमान खान को दिवंगत स्वामी ओम की याद आ गई।
सलमान ने इंडायरेक्ट तरीके से स्वामी ओम को याद करते हुए अर्चना गौतम से कहा, एक एक्स कंटेस्टेंट थे स्वामी ओम जो अब हमारे बिच नहीं है उनको वो दिखता था जो किसी को नहीं दिखता था। लेकिन उन्हें बिग बॉस के घर का ग्लास नहीं दिखता था जो सबको दिखता था।
जजिसके बाद अर्चना ने ये बोला की अब इस घर को ये घर नहीं केवल सेट समझेगी जिसके बाद सलमान उन पर भड़क गये और उन्हें शो से जाने के लिए बोल दिया। इसके साथ आने वाले एपिसोड मे सभी के घर वाले बिगबॉस 16 के घर मे दिखने वाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें