सेवराई। जमानिया विधायक सुनीता सिंह के द्वारा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न कॉलेज शिक्षण संस्थानों में चयनित छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जमानिया हिंदू पीजी कॉलेज, संत राम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय, दिलदारनगर के एसकेबीएम इंटर कॉलेज एसएम निजी औद्योगिक ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में चयनित छात्र छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्टफोन/ टेबलेट का वितरण किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी डीजे शक्ति योजना अंतर्गत हर छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान जमानिया एसडीएम भारत भार्गव तहसीलदार सेवराई एवं अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं टेबलेट स्मार्टफोन वितरण में प्रदेश की युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण और सुदृढ़ करने के लिए जमानिया की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के हिंदू पीजी कॉलेज जमानिया में 349, संत राम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय मैं 140, और दिलदारनगर एसकेबीएम डिग्री कॉलेज एवं एसएम निजी औद्योगिक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में 111 छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया।

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक सुनीता सिंह ने कहाकि सरकार के तरफ से टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बना रही है। युवाओं के हाथों को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में टेबलेट व स्मार्टफोन मील का पत्थर साबित होगा। सभ्यता और संस्कृति के संस्कारों के साथ-साथ विज्ञान की ज्ञान से आधुनिक युग के अनुकूल युवा स्वयं को स्थापित कर सकते हैं। युवा महज एक क्लिक से अपने उज्जवल भविष्य का रास्ता ढूंढ सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत प्रदेश के करोड़ों युवाओं को आधुनिक तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का एक महत्वपूर्ण साधन है जिससे युवा ना सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए स्वरोजगार भी तलाश सकते हैं।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी अरुण जायसवाल, दिलदारनगर मंडल अध्यक्ष अमित जयसवाल, एसकेबीएम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आसिफ अली खान, आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक राशिद अली खान सहित गणमान्य लोग व अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट नसीम खान 
जिला ब्यूरो ग़ाज़ीपुर
09 May 2022

एक टिप्पणी भेजें

 
Top