प्रयागराज के झलवा स्थित धुस्सा परेड ग्राउंड में चल रहे आजाद फिजिकल अकेडमी के 4 बेटियाँ आरती,इन्दु, मिताली और अम्बिका UP SI क्लियर कर अब देश की सेवा करेंगीं तो वही झूँसी के रहने वाले अंकुर यादव लद्दाख में इंडियन आर्मी के ऑफलाइन भर्ती में क्लर्क और इंडियन आर्मी फायरमैन में फाइनल सेलेक्शन लेकर देश की सेवा करेंगे।

UP SI और इंडियन आर्मी में सिलेक्शन पाने वाले ये पाँचो बच्चे प्रयागराज के अलग अलग हिस्से के रहने वाले हैं, जो काफी दिनों से आजाद फिजिकल अकेडमी में अभ्यास कर रहे थे।

पांचों बच्चों की उपलब्धि हासिल करने के बाद अकेडमी के सभी सदस्य खुशी जाहिर करते हुए चयनित छात्रों को माला पहनाकर और मिठाइयाँ बाँट कर अपनी खुशी जाहिर की। 

कैप्टन आजाद फिजिकल अकेडमी के संस्थापक इंडियन आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन आज़ाद और मनजीत ने चाइनीस बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी l

एक टिप्पणी भेजें

 
Top