सेवराई। तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चोरी से मिट्टी के अवैध खनन कर रहे कारोबारियो पर एस डी एम सेवराई द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है बुधवार को नगसर थाना क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक जे सी बी एवं दो ट्रैक्टर को जब्त कर खनन विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दी ।
ज्ञात हो कि तहसील क्षेत्र में मिट्टी एवं रेत का अवैध तरीके से खनन कर बिक्री किया जा रहा है। राजस्व विभाग से कारोबारी खनन का पट्टा या कोई लाइसेंस बिना जारी कराए यह कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एस डी एम सेवराई इनके खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर प्रतिदिन बड़ी कार्यवाही इनके खिलाफ कर रहे है। बुधवार को एसडीएम ने नगसर थाना क्षेत्र के डोहला से मिट्टी खुदाई कर रहे एक जे सी वी व दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए नगसर पुलिस को सौंप दिया। नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी सने बताया कि डोहला गांव निवासी विनोद यादव की जे सी वी को अवैध मिट्टी की ढुलाई में संलिप्त पाया गया। जिसे एस डी एम सेवराई द्वारा कारवाई करते हुए जब्त कर आगे की कार्यवाही हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें