प्रयागराज। तहसील करछना में पत्रकारों ने बलिया जनपद में नकल की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामले में उप-जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबधित ज्ञापन सौंप कर आक्रोश जताया।
यूपी बोर्ड परीक्षा में बलिया जिला के पत्रकारों को हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में व्यापक नकल के साथ इंटर संस्कृत एवं अंग्रेजी के पेपर सोशल मीडिया पर परीक्षा से पहले ही आउट हो जाने के कारण। इस संबंध में खबर प्रकाशित करने के आरोप में तीन पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बलिया जिला प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को ही दोषी ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने जैसा घृणित कार्य किया गया है। इस मामले को लेकर पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार ने शासनादेश जारी कर निर्दोष पत्रकार को मुक्त करे। इस मांग को लेकर जिला प्रयागराज तहसील करछना भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील इकाई करछना अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने तहसील से आए हुए पत्रकारों के साथ करछना उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बलिया जिला प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए आक्रोश जताया।
करछना अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने कहा कि
ज्ञापन के माध्यम से गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पत्रकारों के तत्काल मुकदमा वापस लेने के साथ साथ तत्काल प्रभाव से जेल से रिहा करने की मांग की है प्रदेश भर मे बढती हुई पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाय,विभिन्न समाचार पत्रों,चैनलो,मीडिया संस्थानो मे जुड़े पत्रकारो को शासन स्तर से सूचीबद्ध किया जाए तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाए इसी प्रकार कुल सात माँगे माँग पत्र मे शामिल कर मुख्यमंत्री को शामिल कर उपजिलाधिकारी करछना को बुधवार को माँग पत्र दिया गया।
इस मौके पर
प्रयागराज तहसील करछना अध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय,राम बाबू पटेल,महावीर सिंह,लाल चन्द्र प्रजापति,राहुल यादव,राज कुमार,शिव कैलाश,राजेश यादव आदि पत्रकार मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें