राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर स्वयं संचालकों ने हिन्दू नव संवत्सर वर्ष को रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया।
इस दिन प्रथम सर संघचालक पूo डॉo केशवराव बलीराम हेडगेवार की जयंती भी मनाई जाती है।
पथ-संचलन नागवासुकि शाखा से शुरू होकर निराला व मोरी मार्ग होते हुए नागवासुकि मंदिर पर इस पथ-संचलन का समापन किया गया।
नगर कार्यवाह संजय पाण्डेय ने युवाओं को हिन्दू नव संवत्सर और राष्ट्रीय एकता और हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक बनाने की ओर अग्रसर किया
वही गण-शिक्षक अमित त्रिपाठी ने हिन्दू राष्ट्रवाद का महिमामंडन किया।
इस अवसर पर जिला घोष प्रमुख प्रदीप ओझा, सह-नगर कार्यवाह कमलेश, संजय, उत्कल शुक्ला,अभिनीत शुक्ला, सुभाष, अविनाश पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें