सेवराई। भारतीय शांति खेल महासंघ के तत्वाधान में तृतीय जिलास्तरीय खेल महासंघ का शुभारंभ तहसील क्षेत्र के उसिया मिनी स्टेडियम में रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा बसपा नेता परवेज खान ने फीता काट एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया।
 कर्यक्रम के उद्घाटन के बाद जिले भर से आये खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोहा मनवाया। कार्यक्रम का शुरुवात ट्रायल जूनियर फुटबॉल से हुआ तत्पश्चात कबड्डी,दौड़,बालीबाल आदि खेलो का प्रदर्शन हुआ। जिसमें 100 मीटर की दौड़ में संदीप कुमार,200 मीटर में शेरू कुमार,400 मीटर में राजकिशोर राजभर,800 मीटर जूनियर श्रवण कुमार, सीनियर में दीपक यादव ,3 किमी महिला दौड़ में संगीता खरवार,पुरुष में अक्षय,जूनियर में शशिकांत ने प्रथम स्थान हासिल किए। कबड्डी का प्रतियोगिता हसनपुरा और गाजीपुर के बीच हुआ जिसमें हसनपुरा ने गाजीपुर को 33-10 से पराजित किया। लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परवेज खान ने कहा कि कोई भी खेल में हारजीत  कोई मायने नही रखता है। खिलाड़ी या तो जीतता है या फिर सीखता है। ग्रामीण क्षेत्रो से गायब हो रही इस प्रकार के खेल का आयोजन काबिले तारीफ है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रेशमी ग्रुप ऑफ आई टी आई कालेज के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि आज जहा लोग इलेक्ट्रनिक उपकरण के खेलों को पसंद कर रहे है वही ग्रामीण युवा इस प्रकार के खेल खेल कर शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो रहे है। उक्त अवसर पर जिला सचिव अशोक  यादव,राज्य सचिव मनौवर खान,शाहिद खान,राजू खान,कसिम खान,कल्लू खान आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top