*शाहगंज अपनी हरकतों से चर्चा में रहने वाले रंगदारी मांगने के मामले में दो कथित पत्रकारों लक्ष्मण,विपिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
*नगर के खुटहन रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय की संचालिका की महिला रिश्तेदार से दो कथित पत्रकारों लक्ष्मण चौधरी और विपिन कुमार मौर्य के द्वारा धौंस जमाकर 30 हजार रुपये मांगे जाने का आडियो वायरल हुआ है। मामले में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर स्थानीय थाने में अवैध वसूली व जान से मारने की धमकी की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने उगाही के प्रयास का आडियो बनाकर सोशल मीडिया और पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिसे गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।*
*कैराडीह गांव निवासी महिला आशा यादव ने बताया कि उक्त निजी चिकित्सालय उनके रिश्तेदार के द्वारा संचालित है। लगभग एक सप्ताह पूर्व सरपतहां थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी प्रसूता की निजी चिकित्सालय में मौत हो गयी थी। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद दो लोग खुद को पत्रकार बताते हुए रिश्तेदार के चिकित्सालय पर पहुंच गये। उनका आरोप था कि प्रसूता की इसी चिकित्सालय पर मौत हुई है। कथित पत्रकार अस्पताल की बीडीओ भी बनाने लगे।*
*अस्पताल से जाने के बाद उक्त कथित पत्रकारों ने फोन कर 30 हजार रूपये की मांग की। जिसे न देने पर अस्पताल को बदनाम करने के साथ अस्पताल में बवाल कराने और जान से मार देने की धमकी दिया। जिसका उसने आडिओ भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय थाने पर उसकी सुनवाई न होने पर उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर केस दर्ज किया गया। उक्त मामले में थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।*
*उक्त दोनों कथित पत्रकारों से क्षेत्रीय अन्य पत्रकारों एवं जनमानस में इस बात की प्रसन्नता देखी जा रही है कि जब से वर्तमान थाना अध्यक्ष का पदार्पण हुआ है तब से इसी तरह से धौंस पट्टी जमाए पत्रकारिता की आड़ में तमाम वैध अवैध कार्य को अंजाम देते रहें किंतु जनता को काफी राहत महसूस हो रही है सिर्फ मुकदमा दर्ज होने से ही यदि गिरफ्तारी ना हुई तो बात आगे बढ़ सकती है ज्ञात हो कि पत्रकार हित में बहुत तेजी से संगठित हो रहे जनपद के पत्रकार संगठन में तवज्जो ना मिलने पर किसी दूसरे संगठन को गुमराह कर कुछ प्रमुख पत्रकार पदाधिकारियों को भी गुमराह करके उस संगठन में सदस्यता प्राप्त करने के उपरांत ऐसी घटना में संलिप्तता पाए जाने पर चर्चा जोर शोर से है*
*एफआईआर दर्ज होने के बाद तथाकथित पत्रकार लक्ष्मण चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ फर्जी फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस विभाग का चक्कर काट रहे हैं*
*रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जौनपुर*
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें