इफको किसानों के लिए लगातार काम करने वाली संस्था है, जिसको किसानों ने ही बनाया है और वे ही इसके मालिक हैं और साथ ही उपभोक्ता भी। उक्त बातें मोतीलाल नेहरू फारमर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट कार्डेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी के सिंह ने 10 राज्यों से आए किसानों हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान कहीं। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि इफको के नए उत्पाद इफको के प्रबंध निदेशक माननीय डॉ. उदय शंकर अवस्थी की दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप इफको के उत्पाद नैनो यूरिया प्लस , नैनो डीएपी , नैनो कॉपर और नैनो जिंक किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहे हैं। इस चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार ,झारखंड ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा ,राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के कुल 43 कृषकों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों ने खरीफ फसलों में नैनो उर्वरकों के प्रयोग , खरीफ फसलों से संबंधित सत्य क्रियाएं , मूंगफली और सोयाबीन की खेती , खरीफ फसलों में खरपतवार एवं कीट नियंत्रण, पशुपालन, मौन पालन एवं मृदा परीक्षण व समन्वित पोषक तत्वों के प्रबंधन के विषय में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में कॉर्डेट के मृदा परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी डॉक्टर हरिश्चंद्र, प्रक्षेत्र प्रभारी सुमित तेवतिया , मौन पालन प्रभारी वीरेंद्र सिंह , जैव उर्वरक उत्पादन इकाई की अंजली चौधरी , आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह सहित उत्तर प्रदेश सरकार कृषि विभाग के मनीष अग्रहरि ने किसानों को संबंधित विषयों की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश तिवारी ने किया।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top