रिपोर्ट नीरज प्रजापति 
आजमगढ़ सरायमीर शाखा प्रबंधक दीनानाथ की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं
आजमगढ़ सरायमीर।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की सरायमीर शाखा के शाखा प्रबंधक दीनानाथ सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर बैंक परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बैंककर्मियों के साथ-साथ कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह में कैशियर कृष्ण दत्त सिंह, सुधीर कुमार, रामचेत अकेला, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, शाखा सचिव शंकर यादव, सचिव राकेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दीनानाथ को फूल-मालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने दीनानाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने पूरे कार्यकाल में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं सरलता के प्रतीक रहे। उन्होंने बैंक को सुचारु रूप से संचालित करने में अहम भूमिका निभाई और कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच मजबूत संबंध बनाए रखे।

अपने विदाई भाषण में दीनानाथ ने सभी सहयोगियों, वरिष्ठ अधिकारियों और ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संस्था से उन्हें जो स्नेह और सम्मान मिला, वह अविस्मरणीय रहेगा।
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

 
Top