रिपोर्ट पूनम चौरसिया
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर अवश्य करें रक्तदान संजीव कुमार चावला ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संस्थापक /अध्यक्ष श्री संजीव कुमार चावला जी ने लोगों से विश्व थैलेसीमिया दिवस पर रक्तदान करने की अपील की है ।
उन्होनें बताया है कि थैलेसीमिया एक क्रोमिक ब्लड डिसऑर्डर है।
इस कारण रोगी के आरबीसी में हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है। जिससे वह एनीमिया का शिकार हो जाता है।
इसमें रोगी को हर महीने दो से तीन यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती रहती है। इसकी व्यवस्था करने के लिए परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भारत में इसके लाखों मरीज हैं । वहीं विश्व भर में एक लाख बच्चे प्रतिवर्ष इस गंभीर बीमारी से पैदा होते हैं। रक्त केदो में ब्लड की कमी होने से ऐसे मरीजों को सहयोग करने में काफी असुविधा होती है।
संजीव चावला जी ने स्वस्थ लोगों से वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करने की अपील की है।
इनकी संस्था ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन प्रयागराज में पिछले कई वर्षों से बिना धर्म जाति देखें, लोगों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाती चली आ रही है । वर्ष भर में उनकी तरफ से कई रक्तदान शिविर भी लगाए जाते हैं , जिससे की जरूरत मरीजों की मदद निशुल्क की जाती है।
इनका उद्देश्य है रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें