रिपोर्ट रविन्द्र यादव
आजमगढ में दबंगों ने मार पीट कर किया घायल जांच में जुटी पुलिस
सरायमीर हसनपुर के पांच दबंग के ऊपर सरायमीर थाने में मुकदमा दर्ज 
आजमगढ स्थानीय थाना क्षेत्र सरायमीर के हसनपुर निवासी दिनेश प्रजापति ने दबंगों द्वारा मार पीट करके घायल कर व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर सरायमीर थाने में देकर न्याय की गुहार लगायी है 

तहरीर के आधार पर 5 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज हो चुकी हैं केशव पुत्र महादेव ,धर्मेंद्र पुत्र केशव ,अमन पुत्र केशव, राजकुमार प्रजापति पुत्र मूलचंद प्रजापति मोनू प्रजापति उर्फ मुन्ना प्रजापति पुत्र मूलचंद प्रजापति ग्राम निवासी हसनपुर के लोग है

आजमगढ/ सरायमीर  

स्थानीय थाना क्षेत्र सरायमीर के दिनेश प्रजापति पुत्र मुन्शी प्रजापति निवासी हसनपुर ने बताया कि मैं आज दिनाँक 10 अप्रैल 2025 को सुबह समय लगभग 7 बजे प्रतिदिन की तरह खेत में जा रहा था अचानक तीन लोगों ने जिनका परिचय केशव पुत्र महादेव ,धर्मेंद्र पुत्र केशव ,अमन पुत्र केशव व आशा, सहमा देवी अचानक ललकारते व गाली गुप्ता देते हुए आए आए और मुझे उठाकर पटक दिए व मेरे सीने पर चढ़कर मारें और मेरे सीने में अंदरुनी चोटे आई है साँस लेने में तकलीफ हो रही हैं पहले भी पूर्व में मेरे ऊपर साजिशन हमला कई बार हो चुका है ये लोग मनबढ़ व दबंग लोग है कभी भी मेरी हत्या कर या करवा सकते हैं 
वहीं थाना प्रभारी द्वारा बताया गया मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है जो भी तथ्य होंगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top