रिपोर्ट पदमाकर पाठक


रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला था पति
पत्नी थाने से लगाए चार बार लगा चुकी एसपी कार्यालय का चक्कर

भीम आर्मी ने भी हत्यारोपियों पर मुकदमा दर्ज कर की कार्रवाई की मांग

आजमगढ़। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्ययालय पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौप हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कर एक पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर ग्राम निवासी पीड़िता शशिलता ने आरोप लगाते हुए बताया की एक माह पूर्व उसके पति स्व: विजय कुमार घायलावस्था में सिधारी हॉल्ट जमालपुर रेलवे ट्रैक पर मिले थे। दो दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया की उनके पति मजदूरी करते थे। अपनी दुकान खोलने की वजह से उन्होंने काम छोड़ दिया था। जिसकी वजह से काम छोड़ने और वेतन को लेकर मालिक से कुछ बहस भी हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया की घटना की रात मेरे पति मालिक के साथ गए हुए थे। घटना को पूरे एक माह बीत चुके है पीड़िता थाने से लगाए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चार बार चक्कर लगा चुकी है। भीम आर्मी कार्यकर्ताओ और पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रमेश चमार, जिला संयोजक एडवोकेट शेषनाथ राव, पूर्व जिलाध्यक्ष ए. के आनंद, जितेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top