रिपोर्ट पूनम चौरसिया 


रेलवे पेंशनर्स के होली मिलन में मतदाता जागरूकता पर भी हुई चर्चा शत प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प
ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में होली मिलन कार्यक्रम पर एकत्रित होकर एक दूसरे को अबीर का टीका लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दिए
साथ ही पेंशनर्स की मांगों पर चर्चा कर उसके प्रगति की जानकारी दी गई तत्पश्चात वर्तमान में लोकतंत्र के महापर्व मतदाता जागरूकता पर चर्चा कर सभी ने हाथ उठाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी संचालक श्याम सुंदर सिंह पटेल व संयोजन राजबली शर्मा व अर्जुन सिंह आदि ने किया इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचरण सिंह ने कहा कि होली असत्य पर सत्य अधर्म पर धर्म तथा दानवता पर मानवता की जीत का पर्व है होली हमें यही संदेश देती है जिसका हमें पालन करना चाहिए यही हमारा कर्तव्य है राजबली शर्मा ने कहा कि होली पर्व के साथ-साथ लोकतंत्र का महापर्व मतदान आ रहा है जिसके प्रति भी हमें जागरूक होना है व लोगों को जागरूक करना है कि सभी लोग शत प्रतिशत मतदान करने जाएं जिस पर लोगों ने खुशी जाहिर किया व हाथ उठाकर इस हेतु संकल्प लिया इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन ने कहा कि यदि हम सत्य, न्याय व मानवता के साथ लोगों के कल्याण की भावना से कार्य करेंगे तो हमें कोई टेंशन नहीं होगी और हम पेंशन लेकर स्वस्थ ,व्यस्त और मस्त रहेंगे और हमारे लिए रोज होली होगी हमें पेंशनर भाइयों की समस्याओं के समाधान व उनकी मांगों को पूरा करने हेतु एकजुट होना है व संगठन के साथ जुड़ना है लोकतंत्र का पर्व मतदान हमारे सामने है हम इस हेतु प्रयास करें कि लोग शत प्रतिशत मतदान करें जिससे राष्ट्र आगे बढ़ेगा और हम सब का कल्याण होगा इसी तरह अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी, राजबली शर्मा ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संत पाल स्वरूप, रामकृपाल मौर्य ,अर्जुन सिंह ,शेष मणि त्रिपाठी, बद्री प्रसाद मिश्रा, प्यारेलाल, मंजू रानी , सुरेश चंद्र, राधे मोहन शर्मा, हरिशंकर द्विवेदी, जे एस मिश्रा, ओ पी विश्वकर्मा ,मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार श्रीवास्तव, राम पदारथ विश्वकर्मा आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर संस्था के महामंत्री स्वर्गीय सरजीत सिंह के हाल में हुए निधन पर 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया तत्पश्चात लोग अपने घरों को गए

एक टिप्पणी भेजें

 
Top