रिपोर्ट श्याम जनम यादव 
आजमगढ़ ब्रेकिंग : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली

अवैध तमंचा व कारतूस और लूट के पैसे बरामद
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई है। इन बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ अहरौला और अतरौलिया थाना क्षेत्र में हुई है। 
जानकारी के अनुसार अहरौला थाने में 19 दिसंबर को वादी रणधीर कुमार पुत्र वेचन राम ग्रा0 रामपुर जीवन थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ने तहरीर दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मुझे रोक कर मेरे पास से भारत फाइनेन्स इन्कूल्जन लिमिटेड (इण्डसेन बैंक) की वसूली का लिया गया एक लाख पांच हजार एक सौ इक्कीस रु0 व एक टैब, एक बायोमैट्रीक व दो बैग व बैग में रखा बाहन संख्या UP61AS5119 की गाड़ी के कागजात लूट कर भाग गए। पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top