आजमगढ़ फूलपुर से विष्णु शर्मा
आज़मगढ़ मे फिर एक बार कोटेदार का जनता पर उठा हाथ पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर भागने लगे खाद्य इंस्पेक्टर मनोज सिंह
उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ मे भाजपा सरकार मे लगातार कोटेदारो द्वारा लगातार जनता पर हाथ उठाया जा रहा है! जनता बेबश लाचार हो गयी है! जनता को समझ नहीं आता है कि लात खाए या राशन एक आम आदमी को रोटी कपड़ा मकान से मतलब होता है! वही दबंग कोटेदार गरीबो को पीट रहे हैं! मामला आज़मगढ़ के विकास खंड मिर्ज़ापुर के खूटौली ग्राम सभा का है! दबंग कोटेदार रामप्रीत यादव द्वारा सरकारी गल्ले की दुकान चलाया जा रहा है!बताया जा रहा है कि 4 से 5 KG राशन काटा जाता है अगर कोई पूछने जाता है तो गाली देकर भगा दिया जाता है आज दबंग कोटेदार ने तो हद पार करते हुए एक युवक को बेरहमी से पीट दिया जिसमे काफी चोट आयी है!
उसके बाद मामला बिगड़ते गया! तथा कोटा हटाने की मांग की गयी जिसमे लगभग 200 लोग व ग्राम प्रधान खूटौली ने लिखित पत्र खाद्य आपूर्ति विभाग को दिया! तथा कोटा हटाने की मांग की! आए दिन कोटेदार जनता को पीटने पर उतारू हो गए हैं! कुछ दिन पहले कौडिया ग्राम सभा के कोटेदार के परिजन ने जनता की थी पिटाई! इसी प्रकार से जनता की पिटाई कर रहे है कोटेदार! ऐसे कोटेदार पर शक्त से शक्त कार्यवाही हो और कोटा हटाने की मांग लोगो ने किया वही कुछ लोगो ने यह भी कहा कि "कोटेदार देते नहीं राशन
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें