रिपोर्ट पूनम चौरसिया 



श्री कृष्णा छठी उत्सव पर पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पहुंची



प्रयागराज कल दिनांक 12 सितंबर 2023 को शक्तिपीठ कल्याणी देवी मंदिर प्रांगण में बरसाना परिवार द्वारा आयोजित श्री कृष्णा छठी उत्सव पर पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पहुंची
श्री कृष्ण छठी पर शक्तिपीठ माँ कल्याणी देवी मंदिर प्रयागराज में बरसाना परिवार द्वारा भजन सन्ध्या एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी सम्मिलित होकर मनमोहक भजनो से भगवान श्री कृष्ण की आराधना की। इस अवसर पर लोकप्रिय भोजपुरी गायक श्री विकास मिश्रा जी की विशेष प्रस्तुति रही l 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीति मालवीय राति खत्री अन्जू खत्री (मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति गुप्ता ) रेनू चौरसिया विनीता पटेल अंजू मक्कर जूही द्विवेदी नीलम चौरसिया रूचि मालवीय सहित भक्तगण उपस्थित रहे l
  मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति गुप्ता ने बताया हम सभी बरसाना परिवार समय समय पर धार्मिक आयोजन करता रहता है जरूरतमंद की सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेता है समय-समय पर वृद्ध आश्रम बाल आश्रम आदि स्थानों पर सेवा पहुंचाने का भी काम करते है l

एक टिप्पणी भेजें

 
Top