आजमगढ़ से पदमाकर पाठक 

आयूषी राय ने निबंध प्रतियोगिता में भारत में पाया पहला स्थान।

मंथन 2023 निबंध प्रतियोगिता भारत की आयूषी राय बनी विजेता।

परिजनों में खुशी बधाई देने वालों का लगा तांता।


सगड़ी।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के भंदाव गांव के निवासी आजमगढ़ की बिटिया आयुषी राय ने मंथन 2023 कि निबंध प्रतियोगिता में भारत में बनाया पहला स्थान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आजमगढ़ की बिटिया ने भारत में पाया पहला स्थान निबंध प्रतियोगिता भारत की बनी टापर परिजनों में खुशी की लहर बधाई देने वालों का लगा तांता।

जानकारी के अनुसार आयूषी राय पुत्री अंजेश राय निवासी भंदाव इन्वेटिव कॉलेज फार्मेसी ग्रेटर नोएडा में बी फार्मा अंतिम वर्ष की छात्रा है जो पूरे भारत में नौवीं बार मंथन 2023 फार्मेसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का जयपुर में फार्मेसी कॉलेज के द्वारा पिछले माह में आयोजित हुई। जिसमें आयुषी राय ने भारत में निबंध पर आयोजित प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया वही देश में बिटिया के पहला स्थान प्राप्त करने की सूचना पर परिवार व गांव व जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी विदित हो आयुषी राय दो बहनों में सबसे बड़ी हैं बी फार्मा के बाद मैनेजमेंट कोर्स पूरा करना चाहती हैं वही उनके पिता अंजेश राय व माता सविता राय अपनी पुत्री की सफलता पर फूली नहीं समा रही उनके घर भंदाव में बाबा बृजभूषण राय को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जिसमें मुख्य रुप से दीपक राय सच्चिदानंद राय सौरभ राय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top