प्रयागराज करछना से लालचंद प्रजापति


आगामी पर्व त्योहारों बकरीद व काँवड यात्रा : पुलिस कमिशनर प्रयागराज की अध्यक्षता में   सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

 आगामी पर्व बकरीद और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य आला पुलिस प्रशासन व सेंट्रल पीस कमेटी की एक अति महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता माननीय पुलिस कमिश्नर प्रयागराज श्री रमित शर्मा जी ने किया।  बैठक का संयोजन  ए सी पी कोतवाली श्री सत्येंद्र तिवारी और कुशल संचालन  अध्यक्ष सेंट्रल पीस कमेटी चांद मियां (श्री अब्दुल अज़ीम) किया गया।
बैठक अत्यंत ही व्यापक जनपद स्तर की थी जिसमें   ए डी एम सिटी श्री मदन कुमार,प्रयागराज जिले के सेंट्रल पीस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों,सिविल डिफेन्स सहित बड़ी संख्या में सर्व धर्म गुरुओं, सामाजिक  प्रशासनिक सहयोग कर्ता संस्थाओं गण्यमान संभ्रात शहर के जिम्मेदार व्यक्तिओं ने वृहद सहभागिता किया।बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों के जिम्मेदार अधिकारिओं और पार्षद गणो की भी पुरजोर सहभागिता रही।
जिला स्तरीय उच्च बैठक में डीसीपी नगर डीसीपी गंगानगर व डीसीपी यमुनानगर समेत समस्त एसीपी और एसएचओ ओर भारी संख्या में जिम्मेदार मातहत उपस्थित रहे । बैठक का उदेश्य आगामी त्योहारों को पीस कमेटी व जुडी हुई संस्थाओं के सहयोग से कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाना रहा। आला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए कोई भी गैर पारम्परिक गतिविधि बिन पूर्व अवगत  और अनुमति लिये बिना नहीं किया जाएगा,  साथ ही प्रशासन को पीस कमेटी से आपेक्षित दायित्वों सर भी अवगत करवाया।सहितप्रशासन द्वारा त्योहारों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के उदेश्य से  सभी  सहभागियों को उच्च कोटि का परिपक्व मार्गदर्शन और सुझाव प्रस्तुत किया, कहा किसी भी प्रकार के सहयोग में प्रशासन  पीस कमेटी के साथ कंधे से कन्धा  मिला साथ रहेगा। पुलिस कमिशनर  श्री रमित शर्मा जी ने कहा  पीस कमेटी प्रशासन व जनता के बीच की अति महत्वपूर्ण कड़ी है। पीस कमेटी प्रशासन की मंशा व व्यवस्था जनता तक व जनता की समस्या प्रशासन तक पंहुचायें वहीं मौके पर डट कर शालीनता सौहार्द  से  प्रशासन का भी पूर्ण प्रतिनिधित्व करें, किसी भी ऐसी अवस्था जो व्यवस्था बहाल करने में अवरोध करे तत्काल ही प्रशासन को जानकारी देना पीस कमेटी का कर्तव्य और दायित्व है फ़ौरन ही मदद पहुंचाया जाएगा ।आये हुए जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्यायों से यथा क़ुरबानी के बाद मलवे के उचित ढंग से निस्तारण, बिजली, सफाई  पानी सड़क आदि के विषय में भी सविस्तार प्रशासन को अवगत करवाया जिन्हे मा. पुलिस कमिशनर श्री रमित शर्मा जी के निर्देशन में फ़ौरन ही सम्बंधित विभागों के अधिकारिओं ने बिंदुवार कलमबंद किया। ए डी एम सिटी श्री मदन कुमार जी ने अवगत करवाया जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री जी की अध्यक्षता में विगत दिनों वृहद बैठक कर समस्त आवश्यक सरकारी अंगों को व्यवस्था को सुचारु रखने के विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये जा चुके है। बताया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है हर छोटी बड़ी बातों पर पूरा ध्यान दिया गया है और किसी भी तत्कालिक आवश्यकता के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर रहेगा। आईपीएस अधिकारिओं यथा डीसीपी नगर गंगानगर यमुनानगर ने भी प्रत्येक व्यवस्था व बिंदु पर सविस्तार उद्बोधन दिया, कहा  व्यापार मंडल सहयोग करे कि रोड साइड स्थित हॉटेल ढाबे रेस्टोरेंट चाय पान विक्रेता कावाडियों से आतिथ्य भावना बनाये रखते हुए  सम्मानजनक व्यवहार करेंगे साथ ही विक्रय स्थल पर उचित मूल्य सूची पठनीय और स्पष्ट दर्शनीय रूप से प्रदर्शित करेंगे।  आईपीएस लॉबी द्वारा व्यापार मंडलो को गाइडलाइन दिया गया कावड़ मार्ग सहित समस्त धार्मिक आयोजन स्थल के आस पास व्यापारी दुकाने हद में सिमित रखें ताकि मार्ग में किसी भी प्रकार से तीर्थ यात्रियों की आवाज़ाही कतई  बाधित हो, यह भी बताया गया किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी यदि किन्ही अपरिहार्य  कारणों से यदि उतपन्न हो जाती है तो सिविल डिफेन्स सहित पीस कमेटी के प्रतिनिधि नम्रतापूर्वक भीड़ को अनियंत्रित न होने का प्रयास करेंगे साथ ही निर्धारित मार्ग के अतिरिक्त किसी भी नव मार्ग से जाने से रोकेंगे और मदद व व्यवस्था के लिए प्रसाशन को सूचित करेंगे। 
बैठक में सर्व सम्मति बनी, त्योहारों को विघ्नरहित कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में सभी की ओर से कोई भी कसर बाकि नहीं रहेगी।
पुलिस कमिशनर प्रयागराज श्री रमित शर्मा जी ने आशा और विश्वास जताया पीस कमेटी व जुड़े हुए व्यक्ति हर संभव सहयोग और आवश्यकता पर उपस्थित रहेंगे। कहा गया पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सज़ग और चुस्त रहेगा। निर्देशित किया गया सोशल मीडिआ में उड़ने वाली हर अफवाहों पर सभी लोग जागरूकता पूर्वक कड़ी नज़र रखें और  बेबुनियाद होने की तस्दीक यदि हो जाए तो तत्काल ही खंडन करें। पुलिस कमिशनर श्री रमित शर्मा जी एडीएम सिटी मदन कुमार जी सहित उपस्थित सभी आईपीएस अधिकारिओं ने सभी को त्योहारों की अग्रिम बधाइयाँ दिया। सेंट्रल पीस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों /सदस्यों के आश्वासन पर अध्यक्ष श्री अब्दुल अजीम उर्फ़ चाँद मियां द्वारा भी प्रशासन को  सभी की ओर से हर संभव सहयोग का  पूर्ण आश्वासन दिया गया।

बैठक अत्यंत ही सफल रही और सभी के द्वारा मुक्त कंठ सराही गई।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top