बहादुरगंज ऊंचा मंडी की बेटी शैल रावत ने हॉकी में पहचान बनाई और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।

बेटी शैल रावत ने गोवा 15 th नेशनल यूथ & ओपन गेम विजेता और शिमला चैंपियन विजेता होकर घर लौटने पर कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने विजेता होने पर बेटी शैल रावत को माला पहनाकर बधाई दी और हमारे दोस्त आशीष रावत की बेटी ने आज पूरे उत्तर प्रदेश और इलाहाबाद का नाम रोशन किया है ऐसे होनहार बेटी के लिए हम दुआ करते हैं इंटरनेशनल हॉकी खेलें और भारत का नाम रोशन करें

एक टिप्पणी भेजें

 
Top