अमृत महोत्सव को यादगार बनाने का आह्वान



शाहगंज जौनपुर ।शाहगंज नगर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए शाहगंज नगर पालिका परिषद से जन जागरण यात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर वासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया गया।


बुधवार दोपहर 12:30 बजे नगर पालिका परिषद प्रांगण से शुरू हुई जन जागरण यात्रा का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी और नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने किया। यह यात्रा कोतवाली चौराहा घास मंडी चूड़ी मोहल्ला होते हुए कस्बे भर में घूमकर जेसीज चौक पर समाप्त हुई। यात्रा में उदयन एकेडमी के बच्चे और अध्यापक भी शामिल रहे ।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह विद्यार्थी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश गर्व कर रहा है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाएं और लोगों को हर घर में तिरंगा लहरे इसके लिए हमें प्रोत्साहित भी करना चाहिए।

नगर पालिका परिषद शाहगंज चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा हर घर झंडा पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी से इस महोत्सव का हिस्सा बनने और पूरे कस्बे को तिरंगामय करने की अपील की ।


जिसमें नगर पालिका ईओ प्रदीप गिरी, उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार, कोतवाली प्रभारी, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा, अजय सिंह, मनोज पांडेय, संगीता जायसवाल, सभासद कृष्णकांत सोनी, शीमप्रकाश अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, श्रेयांश, निजामुद्दीन, प्रेमचंद, और देवी प्रसाद चौरसिया मंटू आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट शिव कुमार प्रजापति शाहगंज जनपद जौनपुर
10 Aug 2022

एक टिप्पणी भेजें

 
Top