विश्वभर में दलित समाज के लोगों ने संगठन बनाने से पहले ही संगठन को तोड़ने की बात जोरो से फैला रही है हेला समाज का व्यक्ति सुदर्शन समाज संगठन में जानने के बाद हेला पंचायत में वोट नहीं कर सकता।

प्रयागराज में उत्तर प्रदेशीय हेला महासभा का 3 वर्षीय सामाजिक चुनाव हो रहा है महासभा की कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति नियमानुसार निम्न पदों पर 12/6/2022 को चुनाव होगा। प्रत्येक मतदाता अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पदों पर एक-एक मत दिया जाएगा।अगर किसी ने एक पद पर एक से अधिक वोट डालता है तो उसका वोट खराब हो जाएगा । जिसमें समाज के लोगों ने प्रत्याशी के रूप में भागीदारी ली ।जिसमें लगभग 15 लोगों ने पर्चा दाखिल किया क्रमशः दो लोगों ने अध्यक्ष पद हेतु 7 लोगों ने उपाध्यक्ष पद हेतु दो लोगों ने महामंत्री पद हेतु एवं दो लोगों ने कोषाध्यक्ष पद हेतु पर्चा दाखिल किया जिसका समाज के लोगों के वोट द्वारा दिनांक 12/6/2002 को दौलत हुसैन इंटर कॉलेज में मत पड़ेगा समस्त हेला समाज के लोग उसमें भाग लेंगे अध्यक्ष के रूप में जीत राज अनिल दास तथा उपाध्यक्ष के लिए रेनू गौतम अनिता राज और मनोहर लाल राजू साखियां मिथिलेश कुमार मनोज कुमार सनी एडवोकेट महामंत्री पद हेतु रंजीत कुमार दास एवं रंजीत कुमार एलोपीबाग तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार एवं रामचंद्र गोपी जी ने दावेदारी की

रिपोर्ट रंजीत राज प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top