जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम, क्षेत्र पंचायत कार्यालय चाका, जसरा, कौंधियारा, उरुवा, मेजा का निरीक्षण किया एवं मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों से निर्वाचन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता की भी जांच की।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top