गहमर। वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन गहमर स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर भोर से ही पूरे दिन दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। स्थानीय क्षेत्र के अलावा समीपवर्ती बिहार एवं जनपद से सटे अन्य जनपदों से श्रद्धालु ट्रेन के अलावा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से पहुंच कर मां का दर्शन कर अपने तथा अपने परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। सुबह से ही दर्शनार्थियों के आने जाने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा । दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर मां के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए दर्शन पूजन किए। चैत्र नवरात्र के चलते मंदिर परिसर में लोग अपनेे छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराते दिखे।आज नारियल, प्रसाद,मनिहारी एवं जलपान की दुकानों पर काफी चहल पहल दिखी।मंदिर के महंथ आकाशराज तिवारी ने बताया कि सुबह मंगला आरती से लेकर शाम संध्या आरती तक लगभग पंद्रह हजार लोगों ने मातारानी के दर्शन पूजन किये।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन अपने महिला तथा पुरुष कांस्टेबलों के साथ पूरे परिसर का चक्रमण करते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top