बदलापुर जौनपुर में स्थित श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव कराते हुए पेसेंजर का पुनः संचालन करने के लिए,क्षेत्र वासियों ने रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा।
1 अप्रैल को श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियो ने शटल एक्सप्रेस ट्रेन,बेगमपुरा सुपरफास्ट ट्रेन के ठहराव तथा वाराणसी सुल्तानपुर पैसेंजर 2 का पुनः संचालन की मांग करते हुए रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन बदलापुर के उप जिलाधिकारी लाल बहादुर तथा स्टेशन अधीक्षक श्रीकृष्णा नगर को सौंपा।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां से प्रतिदिन करीब 500 से अधिक की संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है। ट्रेन का ठहराव ना होने के कारण आवागमन में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
अतः हम सभी क्षेत्र वासियों का भारत के रेल मंत्री जी से निवेदन है कि श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर शटल एक्सप्रेस तथा बेगमपुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव कराते हुए, वाराणसी सुल्तानपुर पैसेंजर 2 का पुनः संचालन करवाने की कृपा करे। यदि 15 अप्रैल तक ट्रेन का ठहराव नही हुआ तो हम क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्त अवसर पर आदित्य प्रताप सिंह,अशोक कुमार सिंह,कुलदीप सिंह लकी,राजदेव सिंह,सुधीर सिंह,पंकज सिंह,विवेक सिंह,मोहित सिंह, नीरज सिंह,रामजीत सिंह, पवन उपाधाय,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जिला ब्यूरो धर्मेंद्र शर्मा जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें