सेवराई। पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्ति पीठ के रूप में विख्यात मा कामाख्या धाम पर  चैत्र नवरात्र की तैयारियां पूरी कर ली गई है।धूम रहेगी। 
ज्ञात हो कि 2 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है। इस  चैत्र नवरात्र में मा के दर्शन हेतु यहा भक्तों की भारी भीड़ लगती है । इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों सहित राज्यों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि से असंख्य पर्यटक माता के दर्शन के अतिरिक्त प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आन्द उठाने यहां पहुंचते हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी पर्यटकों के लिए हर प्रकार की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।
हर बार की तरह इस बार भी मेले में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  अतिरिक्त शौचालयों को स्थापित किया गया है। इसके साथ ही मेले परिसर में विभिन्न स्थानों पर कूड़ा दान स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मंदिर परिसर के अतिरिक्त भीड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं तथा वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से चलाने के भी इतजाम किए गए हैं।
मेले को शान्तिपूर्व सम्पन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था है। इस संबंध में कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन ने बताया कि थाने की फोर्स के अलावा जिले से अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा जिसमे महिला एवं पुरुष आरक्षी होंगे। सीसी टी वी के अलावा एच एफ एम डी एवं डी एफ एम डी भी लगाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी,एम्बुलेंस एवं चोर उच्चक्को पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस के जवान मेले के हिस्से में रहेंगे। मेले के दौरान विस्फोटक सामग्री, आग्रेय शस्त्रों को लाने एवं ले जाने के अतिरिक्त नारियल चढ़ाने एवं उंची आवाज में बैंड अथवा ढोल बजाने पर भी  प्रतिबंध रहेगा तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो प्लाजमा स्क्रीन पर माता के लाइव दर्शन की व्यवस्था भी की गई है। जो भी मेले में व्यवधान या  अवांक्षनिय हरकत करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top