प्रतापगढ़. शहर में अवैध अतिक्रमण के चलते जाम के झाम से शहरवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र में ईओ मुदित सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इससे दुकानदारों में हड़मच गया. नगरपालिका के कर्मचारियों ने बुलडोजर से सड़क किनारे अवैध तरीके से किए गए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. वहीं, नगर पालिका ईओ मुद्रित सिंह ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ 15 दिन से लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को सिविल लाइन क्षेत्र के नॉन बाइंडिंग इलाके में अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया है. साथ ही दुकानदारों को अवैध निर्माण नहीं करने के सख्त निर्देश जारी किए गए है.

एक टिप्पणी भेजें

 
Top