दिल्ली -
नांगलोई जाट विधान सभा क्षेत्र में बन रहे 650 बेड वाले हॉस्पिटल से लोगों में खुशी है, आप विधायक रघुविंदर शौकीन द्वारा कराया जा रहा यह कार्य, क्षेत्र की जनता के लिए और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी , वैसे दिल्ली चिकित्सा क्षेत्र में हमेशा से आगे रहा है, सरकारी हॉस्पिटल से मिलने वाली सुविधाओं से दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश को उत्तम सेवाएं दे रहा है,दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया मोहल्ला क्लिनिक खूब प्रसिद्धि पहले से मिल चुकी है मोहल्ला क्लिनिक से मिलने वाली सुविधाओं से दिल्ली वासी पहले से खुश है, किसी भी आपदा में और बेहतर चिकित्सा चिकित्सीय सुविधा मिल सके, इसमे यह 650 बेड और हॉस्पिटल लोगों के लिये जरूर राहत का काम करेगा,
आप विधायक रघुविंदर शौकीन कहते है.. य़ह हॉस्पिटल मैं अपनी देख रेख में बनवा रहा हू, इस हॉस्पिटल के बन जाने से लोगों को और भी बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलने लगेगी, वो आगे कहते है, हम जो कहते है वो करते है, और आगे भी करते रहेंगे, जनता का हित सबसे पहले,....
विनोद प्रजापति
दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें