संवाददाता

शिव कुमार प्रजापति

  शाहगंज जौनपुर 

 क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील कमेटी सहित तीनों ब्लाक कमेटियों खुटहन शाहगंज(सोंधी) तथा सुइथाकला के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम खुटहन ब्लाक के सभागार में विशेष हर्षोल्लास भरे माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  समाचार  के  व क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रमुख अनिल दुबे आजाद का खुटहन चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में ब्रजेश उपाध्याय मंडल प्रभारी वाराणसी, जिला अध्यक्ष देवेश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, राकेश कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, खुटहन ब्लॉक अध्यक्ष विजय बहादुर सहित तमाम पत्रकारों द्वारा अत्यंत गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात केंद्रीय प्रमुख ने क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने संगठन की सांगठनिक व्यूह रचना के विषय में विस्तार से बताते हुए सभी पत्रकारों को पत्रकारों के हितों, अन्याय ,अत्याचार, हत्या उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित दूर-दूर से आए हुए पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने शाहगंज तहसील सहित तीनों ब्लाक कमेटियों के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाएगा जिससे क्रांतिकारी पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा ।पत्रकारों की एकजुटता के सवाल पर उन्होंने बताया कि यह एकजुटता इसलिए आवश्यक है क्योंकि आगे आने वाला समय इससे भी बड़ी विकट परिस्थितियों से भरा होगा इसलिए समय का इशारा है कि यदि पत्रकार संगठन खेमे में बंटे रहेंगे तो इससे और अधिक नुकसान होने वाला है। संगठन के मूल उद्देश्य सरकार द्वारा पत्रकार आयोग बनाने पर उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि पत्रकारों के मान स्वाभिमान को स्थापित करने के लिए सरकार पत्रकार आयोग नहीं बनाएगी इसके लिए चाहे हमें दिल्ली के लाल किले से लेकर संसद भवन तक क्यों ना जाना पड़े हम अपनी क्षमता के अनुसार जहां जाने के लिए आवश्यकता होगी वहां जाएंगे। उन्होंने सभी पत्रकारों को एकजुटता का संदेश देते हुए सचेत करते हुए कहा कि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून सहित तमाम मुद्दों को इसलिए लागू नहीं करना चाहती क्योंकि वह पत्रकारों को कमजोर समझती है इसलिए हमें इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ने के लिए एकजुट होना पड़ेगा ताकि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून तथा पत्रकार आयोग बनाने के साथ साथ अन्य हितों पर गंभीरता से विचार करने पर विवश होकर पत्रकारों के सामने घुटने टेकना पड़े। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मनोज मिश्रा ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जैसा संगठन आज तक नहीं देखा इसके लिए यदि कभी आवश्यकता पड़ी तो विश्वविद्यालय परिवार हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने पत्रकारिता के कोर्स में निर्धारित शुल्क में कुलपति प्रोफेसर डॉ निर्मला एस मौर्य द्वारा रियायत देने के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अंचल में पत्रकारों को पत्रकारिता करने के लिए एक सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने आधुनिक पत्रकारिता को अत्यंत चुनौतीपूर्ण बताया । डॉ मिश्रा ने शायराना अंदाज में दुष्यंत कुमार की रचना पढ़कर सभागार में बैठे सभी मंचासीन अतिथियों सहित पत्रकारों का दिल जीत लिया और लोग भावविभोर होकर वाह-वाह करने लगे। उन्होंने केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद द्वारा क्रांतिकारी विचारधारा से युक्त होकर पत्रकारिता करने और उनके संघर्ष निष्पक्षता की प्रशंसा करते हुए सभी क्रांतिकारी पत्रकारों का प्रेरणास्रोत बताया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश यादव ने कहा की अनिल दुबे आजाद क्रांतिकारी पत्रकारों की एक नर्सरी तैयार कर रहे हैं जिसमें से आने वाले भविष्य में देश के जाने-माने क्रांतिकारी पत्रकार उभर कर सामने आएंगे। केंद्रीय प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारों को पत्रकारिता करने का अवसर देने के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के नामकरण से ही पता चलता है कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता का प्रारंभ भगवान नारद से हुआ है इसका तात्पर्य है कि उन्हें कहीं भी आने-जाने की रोक टोक नहीं थी जिससे वह एक अच्छे संदेशवाहक या संवाददाता थे जो एक दूसरे के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते थे। इसलिए मीडिया भी गरीबों पीड़ितों तथा ग्रामीणों की पीड़ा को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करती है अन्यथा मीडिया का स्वतंत्रता के अभाव में जनता की आवाज दबी रह जाएगी। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों तथा पत्रकारों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने पत्रकारों को निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डीन लॉ फैकल्टी के पूर्व विभागाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर डॉक्टर पी सी विश्वकर्मा ने उन्होंने पत्रकारिता के मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में कभी-कभी पत्रकार उत्पीड़न का शिकार हो जाते हैं इसलिए कानून की जानकारी का अभाव निष्पक्ष पत्रकारिता में बहुत बड़ी बाधा है। उन्होंने पत्रकारों को प्रशिक्षित होने पर बल दिया और सच्ची पत्रकारिता करने के लिए पत्रकारिता के ज्ञान को आवश्यक बताया। प्रोफेसर डॉक्टर विश्वकर्मा ने क्रांतिकारी पत्रकार परिषद केंद्रीय प्रमुख द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों की लड़ाई लड़ने में महत्वपूर्ण योगदान की जमकर सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने तन मन धन से हर संभव मदद करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कही। प्रदेश सचिव श्रीधर तिवारी ,वाराणसी मंडल प्रभारी ब्रजेश उपाध्याय ,जिलाध्यक्ष देवेश मिश्रा, शाहगंज अध्यक्ष चंद्रजीत , जिला उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव,आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद शाहगंज तहसील कमेटी के पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह तथा ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव द्वारा कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण तथा सराहनीय योगदान वह सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन  राम नरेश प्रजापति ने किया। इस अवसर पर शिव कुमार प्रजापति, , विनोद विश्वकर्मा, मन्ने अब्बास, यादव, विनोद यादव,  रत्नेश अस्थाना, चंदन विश्वकर्मा ,अरविंद कुमार यादव ,विजेंद्र कुमार ,मोहम्मद आरिफ, मनोज सिंह राहुल गुप्ता संजय कुमार मौर्य, अनिकेत कुमार बिंद, संदीप अग्रहरी, विनोद गौतम, राजेश कुमार, , संजय कुमार गौतम,  सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top