सेवराई। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव हेतु रेल आंदोलन समिति द्वारा संचालित धरना प्रदर्शन के चौथे दिन आंदोलनकारियों ने कैंडल मार्च निकालकर रेलवे के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया । ज्ञात हो कि गहमर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली 19 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव कोरोना को आधार बनाकर खत्म कर दिया गया है ग्रामीणों द्वारा ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्रक देने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन भी किया गया । क्षेत्र के व्यापारियों, पूर्व सैनिकों सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों द्वारा विगत 4 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को आंदोलनकारियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया । सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गुरुवार की शाम गहमर मिडिल स्कूल से कैंडल मार्च निकालकर रेलवे स्टेशन पर खत्म किया । इस कैंडल मार्च में लोगों ने ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर नारे भी लगाए । इस दौरान मुख्य रूप से सुधीर सिंह ,आनंद मोहन, अखंड गहमरी, अभिषेक सिंह ,हे राम सिंह ,आदर्श सिकरवार, रोहित सिंह ,कुमार प्रशांत ,रविंद्र सिंह ,राज चौरसिया, महेंद्र उपाध्याय, अमित सिंह ,पिंटू सिंह, मारकंडेय सिंह, शिवानंद सिंह, हृदय नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top