क्षेत्राधिकारी रानीगंज डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ रखी 
भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर

 दुर्गागंज में शुक्रवार को सादगी के साथ अलविदा की नमाज अदा हुई। जहां एक ओर अलविदा की नमाज में भारी भीड़ उमड़ा करती थी किंतु इस बार मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा। अधिकांश लोगों ने घर में ही नमाज अदा की।बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी की मारक क्षमता को  देखते हुए चारों ओर भय व्याप्त है। मुस्लिम समाज के लोगों ने अलविदा की नमाज अदा करने में इस बात का पूरा ख्याल रखा। मस्जिदों में बहुत ही कम लोग दिखाई दिए। अधिकांश लोग अपने घर में नमाज पढ़कर संतुष्ट नजर आए। फिलहाल पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश  पर दुर्गागंज बाजार, कसेरूआ, मस्जिद सहित विभिन्न चौराहों पर लोगों में इस बात की ताकीद करते नजर आए कि कहीं पर भीड़ इकट्ठा नहीं हुई कमोबेश  यही स्थिति रानीगंज थाना क्षेत्र में हर जगह देखी गई। भीड़ से बचने के लिए लोग खुद सतर्क दिखाई दिए ।मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था मस्जिदों में उपलब्ध  थी। बहुत ही कम लोग मस्जिदों में एक साथ दिखाई दिए।

रिपोर्ट

ब्यूरो प्रतापगढ़ रमेश पासी

एक टिप्पणी भेजें

 
Top